एक्सप्लोरर
BMC चुनाव: उद्धव के निशाने पर आए पीएम-सीएम, बोले- अबतक क्या तंबाकू मल रहे थे ?
![BMC चुनाव: उद्धव के निशाने पर आए पीएम-सीएम, बोले- अबतक क्या तंबाकू मल रहे थे ? Bmc Elections Udhav Attacks Pm Modi And Devendra Fadnavis BMC चुनाव: उद्धव के निशाने पर आए पीएम-सीएम, बोले- अबतक क्या तंबाकू मल रहे थे ?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/09085430/modi-udhav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बीएमसी चुनाव में प्रचार के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे फुल फॉर्म में दिख रहे हैं. मुंबई की महानगरपालिका का चुनाव है लेकिन उद्धव के निशाने पर पीएम मोदी से लेकर सीएम फडणवीस तक हैं.
उद्धव ने कहा, ‘’मोदी ने कहा कि हमें चुनाव की नहीं देश की चिंता है. देश बदल रहा है. सच में देश बदल रहा हैं. वो इतना परदेस में रहते हैं कि हर रोज एक अलग देश में होते हैं. इसलिये उनको लगता हैं की देश बदल रहा है.’’
मुंबई के कांदिवली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बीएमसी चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने पहुंचे. महानगरपालिका का ये चुनाव पहली बार बीजेपी और शिवसेना अलग अलग लड़ रही है. सवाल नाक का है इसलिए पीएम से लेकर सीएम तक सब निशाने पर हैं.
उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’सीएम ने मुंबई और पटना को एक जैसा कहकर पटना के लोगों का भी अपमान किया है. अगर सच में मुंबई की हालत पटना जैसी हो गई है तो पिछले दो साल से आप क्या तंबाकू मल रहे थे?’’
शिवसेना और बीजेपी के खट्टे-मीठे रिश्ते रहे हैं. फिलहाल खटास का दौर चल रहा है, क्योंकि जिस बीएमसी में दोनों बीस साल तक साथ रहे अब वो गठबंधन टूट गया है. बड़ा सवाल ये है कि महाराष्ट्र में सरकार का क्या होगा. बात यहां तक बिगड़ गई है कि शिवसेना के कोटे के मंत्री जेब में इस्तीफा लेकर घूम रहे हैं. सवाल ये है कि क्या शब्दों के ये बाण बीएमसी चुनाव तक ही चलेंगे या फिर रिश्ते में लगी आग की ये आंच महाराष्ट्र सरकार तक भी पहुंचेगी.
![BMC चुनाव: उद्धव के निशाने पर आए पीएम-सीएम, बोले- अबतक क्या तंबाकू मल रहे थे ?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/09085507/udhav-t.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)