सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान खान और अरबाज खान के खिलाफ बीएमसी ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला
तीनों लोगों के खिलाफ बीएमसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ये एफआईआर दर्ज की गई है. तीनों दुबई से लौटे थे लकिन होटल म् क्वॉरन्टीन होने की बजाय सीधे घर चले गए.
मुंबई: सोहेल खान, अरबाज़ खान, निर्वान खान के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दायर की है. दरअसल, एयरपोर्ट पर बीएमसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ये मामला दर्ज किया गया है. सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान खान और भाई अरबाज खान ये तीनों 25 दिसंबर को यूएई से मुंबई आए. एयरपोर्ट से होटल ताज लैंड्स एंड की बुकिंग होने की बात बताकर ये तीनों वहां से बाहर निकले. लेकिन होटल में क्वॉरन्टीन होने की बजाय सीधे घर चले गए.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में साउथ अफ्रीका, यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट से आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी किए थे. इसमें इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन और होम आइसोलेशन का जिक्र किया गया था, जिसका पालन करना अनिवार्य बताया गया था.
महाराष्ट्र में कोरोना की मौजूदा स्थिति
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2765 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19 लाख 47 हजार 11 हो गई जबकि 10 हजार 362 मरीज इस दौरान संक्रमण मुक्त भी हुए. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई. एक अधिकारी ने कहा कि महामारी से 29 और मरीजों के जान गंवाने के कारण प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49 हजार 695 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि आज 10 हजार 362 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे प्रदेश में अब तक ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख 47 हजार 361 हो गया.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 48 हजार 801 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है. मुंबई शहर में कोविड-19 के 516 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश की राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 94 हजार 986 हो गई जबकि आज महानगर में तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11 हजार 138 पहुंच गया.