BMC को 1.5 लाख वैक्सीन डोज मिली, कम स्टॉक के कारण दूसरी डोज लेने वालों को दी जाएगी प्राथिमकता
बीएमसी को रविवार को 1.58 वैक्सीन डोज मिली हैं. सरकारी और प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन का वितरण शुरू हो गया है. बीएमसी ने कहा है कि कोवैक्सीन के सीमित स्टॉक के कारण इसकी दूसरी डोज लेने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
![BMC को 1.5 लाख वैक्सीन डोज मिली, कम स्टॉक के कारण दूसरी डोज लेने वालों को दी जाएगी प्राथिमकता BMC gets 1.5 lakh vaccine, priority will be given to those taking second dose due to low stock BMC को 1.5 लाख वैक्सीन डोज मिली, कम स्टॉक के कारण दूसरी डोज लेने वालों को दी जाएगी प्राथिमकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/d8370f44ba6894dc04e7b752d639f288_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: देशभर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान ते बीच करोना वायरस से बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने रविवार को बताया कि उसे कोविड-19 वैक्सीन की एक लाख 58 हजार डोज मिली हैं. सरकारी और प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में इसका वितरण शुरू कर दिया गया है.
बीएमसी के अनुसार, इससे मुंबई में 26 से 28 अप्रैल तक कम से कम तीन दिनों के लिए टीकाकरण सुचारू रूप से चल सकेगा. इस बीच, यह कहा गया कि उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक में कोवैक्सीन का स्टॉक बहुत सीमित है और ऐसे में इस वैक्सीन के लिए उन लोगों को वरीयता दी जाएगी जिन्हें कुछ सेंटर्स पर दूसरी डोज लेनी है.
वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर की जा रही प्लानिंग
कोविड -19 टीकाकरण अभियान के तहत बीएमसी और सरकार ने 59 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं बकि 73 निजी अस्पतालों में कुल 132 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. हालांकि कोविड-19 वैक्सीन की सीमित उपलब्धता के कारण समय-समय पर कुछ केंद्रों पर टीकाकरण को अस्थायी रूप से रोकना पड़ता है. टीके के उपलब्ध स्टॉक को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान की योजना दैनिक आधार पर बनाई जा रही है और दूसरी डोज लेने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है.
रविवार को राज्य में आए 66 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 66,191 नए मामले सामने आए. रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 61,450 लोग डिस्चार्ज हुए और 832 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में अब कुल सक्रिय मामले 6,98,354 हैं. वहीं अब तक 64,760 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. इसके अलावा अब तक 35,30,060 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें
वैक्सीन से कोरोना की कमर तोड़ने वाली इजराइली कहानी, जानिए इजराइल सरकार के हेल्थ एक्सपर्ट की जुबानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)