BMC के ज्वाइंट कमिश्नर रमेश पवार ने गलती से पी लिया हैंड सैनिटाइजर, देखें वीडियो
BMC के ज्वाइंट कमिश्नर रमेश पवार ने बजट पेश करने से पहले गलती से पानी की जगह हैंड सैनिटाइजर पी लिया.
![BMC के ज्वाइंट कमिश्नर रमेश पवार ने गलती से पी लिया हैंड सैनिटाइजर, देखें वीडियो BMC Joint Municipal Commissioner Ramesh Pawar accidentally drinks hand sanitiser BMC के ज्वाइंट कमिश्नर रमेश पवार ने गलती से पी लिया हैंड सैनिटाइजर, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03214450/BMC-Joint-Municipal-Commissioner-Ramesh-Pawar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने बजट पेश करने से पहले पानी की जगह गलती से सैनिटाइजर पी लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारियों के साथ रमेश पवार बैठे हैं तभी टेबल पर रखे सैनिटाइजर की बोतल उठाते हैं और एक घूंट पीते हैं.
हालांकि पास खड़े एक कर्मचारी आगे आकर उन्हें पीने से रोकते नजर आते हैं और उन्हें पानी की बोतल देते हैं. कोरोना के दौर में सैनिटाइजर आम दिनचर्या में शामिल हो चुका है.
रमेश पवार ने कहा, ''मैंने सोचा कि मुझे अपना भाषण शुरू करने से पहले पानी पीना चाहिए इसलिए मैंने बोतल उठा ली और पीने लगा. पानी और सैनिटाइटर की बोतलें, एक जैसी थी. इसलिए ऐसा हुआ. जैसे ही मैंने इसे पिया, मुझे गलती का एहसास हुआ.''
#WATCH: BMC Joint Municipal Commissioner Ramesh Pawar accidentally drinks from a bottle of hand sanitiser, instead of a bottle of water, during the presentation of Budget in Mumbai. pic.twitter.com/MuUfpu8wGT
— ANI (@ANI) February 3, 2021
बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पोलियो की खुराक देने के स्थान पर हैंड सैनिटाइजर बच्चों को पिला दिया गया था. इसमें 12 बच्चे बीमार हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जींद में महापंचायत के दौरान टूटा मंच, राकेश टिकैत भी थे मौजूद | देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)