(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीएमसी चुनाव: बीजेपी ने किया एबीएस पाषर्द गीता गवली के समर्थन मिलने का दावा
मुंबई: अपने उम्मीदवार को मुंबई को अगला मेयर बनाने की कोशिश कर रही बीजेपी ने अखिल भारतीय सेना (एबीएस) की पाषर्द गीता गवली का समर्थन होने का दावा किया. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है. उनके समर्थन के साथ ही हमारी संख्या 86 हो गयी है. क्योंकि तीन अन्य पाषर्दों ने पहले ही हमे समर्थन दे दिया है.’’
गीता गवली को लुभाने में लगी थी शिवसेना और बीजेपी
हाल में हुए बीएमसी चुनाव में जीतने वाली एबीएस की अकेली उम्मीदवार गीता को शिवसेना और बीजेपी दोनों लुभाने में लगे थे. क्योंकि दोनों दल बीएमसी पर नियंत्रण स्थापित करना चाहते हैं. गैंगस्टर अरुण गवली की बड़ी बेटी गीता ने अपना फैसले लेने से पहले शिवसेना के दो नेताओं एकनाथ शिंदे एवं अनिल देसाई से मिली थीं. इसके बाद में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की.
पहले भी शिवसेना-बीजपी गठजोड़ की मदद कर चुकी है एबीएस
एबीएस ने शिवसेना-बीजेपी गठजोड़ को 2012 में सदन में अपना बहुमत साबित करने में मदद की थी. उस समय गठबंधन के पास 106 सदस्य थे और मेयर का चयन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें आठ वोट कम पड़ रहे थे. गत मंगलवार को शिवसेना ने वरिष्ठ पाषर्द यशवंत जाधव को अपना समूह नेता नियुक्त किया था. चार निर्दलीय पाषर्दों सहित 88 पाषर्दों के समर्थन के साथ जाधव ने समूह के तौर पर कोंकण संभागीय आयुक्त के सामने पंजीकरण कराया था. बीजेपी ने मनोज कोटक को बीएमसी में पार्टी का समूह नेता नियुक्त किया.
बीएमसी चुनाव नतीजों में किसी को नहीं मिला है बहुमत
हाल में हुए 227 सदस्यों वाली बीएमसी के चुनाव में बीजेपी को 82 जबकि शिवसेना को 84 सीटें मिलीं. 31 सीटों के साथ कांग्रेस तीसरे, नौ के साथ राकांपा चौथे और सात सीटों के साथ मनसे पांचवे स्थान पर रही.