मुंबई: हाल ही में 21 फरवरी को हुए बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में लड़ने वाले एक निर्दलीय प्रत्याशी ने राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से वोटों की हुई गिनती की जांच की मांग की है. निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि उसके और उसके परिजनों द्वारा खुद के लिए वोट करने के बावजूद उन्हें शून्य वोट कैसे मिला.

श्रीकांत ने कहा मामला संदिग्ध दिखता है


उपनगरीय मुंबई के साकी नाका वार्ड से चुनाव लड़ रहे श्रीकांत शिरसत ने कहा, ‘‘मैंने खुद के लिए वोट किया, मेरे परिजनों ने भी मुझे वोट दिया. लेकिन वोटों की गिनती पूरी हुई तो उसमें मुझे शून्य वोट मिले.  यह मामला संदिग्ध दिखता है.’’


प्रत्याशी कर रहें हैं अदालत का रुख करने पर विचार


वार्ड संख्या 164 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी शिरसत ने निर्वाचन आयोग से अपनी शिकायत में कहा कि उनके वार्ड से अन्य उम्मीदवार वोटों की गिनती में हुई ‘गड़बड़ी’ के खिलाफ अदालत जाने पर विचार कर रहे हैं.