मुंबई: बीएमसी ने साल 2021-22 के लिए 39,038.83 करोड़ का ऐतिहासिक बजट पेश किया. बीएमसी का इस साल वित्त वर्ष का कुल बजट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 16.74 फीसदी अधिक है. पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 33,441करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल ने बजट पेश किया.


किस क्षेत्र को कितना पैसा मिला?


स्वास्थ्य- 4728.53 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. साल 2021- 2022 स्वस्थ के लिए बीएमसी ने 4728.53 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.


कोस्टल रोड- वित्त वर्ष 2021-22 बीएमसी ने कोस्टल रोड़ के लिए 2000.07 करोड़ का प्रवधान किया गया है. साल 2020-21 में 1500.01 करोड़ दिया गया था.


गोरेगांव- मुलुंड लिंक रोड के लिए 1300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.


प्रॉपर्टी टैक्स में छूट- मुम्बई में रिहाइशी क्षेत्र में आने वाले 500 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल वाले घरों के प्रॉपर्टी टैक्स में दी छूट.


कोविड योद्धा के परिवार के लिए 50 लाख की मदद- कोविड के दौरान जिन कोविड योद्धा कर्मचारियों की मौत हुई है उन्हें बीएमसी द्वारा 50 लाख की मदद की जाएगी.


होटल मालिको को प्रॉपर्टी कर से राहत- कोविड के दौरान होटल मालिको ने जिस तरह से बीएमसी का सहयोग किया उसे देखते हुए बीएमसी ने होटल मालिको को प्रॉपर्टी कर में छूट दी है.


कोरोना काल मे होर्डिंग विज्ञापन की मदद से शहर में जागरुकता लाने में खूब मदद मिली है जिसे देखते हुए बीएमसी में होर्डिंग विज्ञापन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को राहत दी है. हर साल जनवरी महीने में होर्डिंग शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि होती है इस बार यह 5 प्रतिशत की गई है.


बेस्ट (BEST)- आर्थिक संकट से झूझ रही BEST के लिए साल 2021-22 में 750 करोड़ का प्रवधान किया है. कोविड के दौरान जिन बेस्ट कर्मचारी ने अपनी जान गवाई है उनके परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता की जाएगी.


ईज ऑफ डूइंग- व्यपार को आसान करने के लिए बीएमसी ने ऑनलाइन सिंगल विंडो मॉड्यूल अपग्रेड किया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान खर्च बढ़ने से बीएमसी के इनकम में कमी आई है.


रेवेन्यू इनकम- साल 2020-21, बीएमसी को 28448.30 करोड़ रेवेन्यू मिलने की उमीद थी लेकिन बीएमसी को 22572.13 करोड़ रूपये प्राप्त हुआ है. 5876.17 करोड़ की कमी आई है. साल 2021-22 के लिए बीएमसी को रेवेन्यु में 27811.57 करोड़ की उम्मीद है. पिछले साल की तुलना में 636.73 करोड़ से कम है.


बीएमसी प्रॉपर्टी टैक्स स्थिति- साल 2020-21 के लिए बीएमसी को प्रोपर्टी टैक्स से 6768.58 करोड़ की उमीद थी जिसमें से 4500 करोड़ टैक्स मिला है. प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन की बात करे तो बीएमसी को 2268.58 करोड़ का नुकसान हुआ है. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह छोटे दुकान व्यापार ज्यादा समय तक बंद रहे जिसका असर बीएमसी के प्रोपर्टी टैक्स पर हुआ


बीएमसी ने मुंबईकरों पर पड़ने वाले आर्थिक भार को कम करते हुए प्रोपर्टी टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है. 2019-20 बीएमसी ने जो प्रोपेर्टी टैक्स की रकम तय की थी उसमें कोई बढ़ोतरी न करते हुए इस साल 2021-22 में भी वही टैक्स रकम को रखा है.


एंटरटेनमेंट जोन की घोषणा- फ़िल्म टूरिजम और स्थानिक डेवलेपमेंट को बढ़ावा मिलेगा. मुंबई फिल्मसिटी के डेवलेपमेंट के लिए बीएमसी ने मुंबई में ही स्पेसल एंटरटेनमेंट जोन की घोषणा की है. पिछेल साल बीएमसी ने फ़िल्म शूटिंग परमिशन पॉलिसी बनाई थी जिसमे प्रड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया और महराष्ट्र फ़िल्म स्टेज और कल्चरल डेवलेपमेंट का समावेश था. एंटरटेनमेंट जोन की वजह से मुंबई में फ़िल्म टूरिजम और स्थानिक डेवलेपमेंट को गति मिलेगी.


अंग्रेजी हुकूमतों के दौरान भी किसान आंदोलन के सामने झुकी थी सरकार, गुलाम नबी आजाद ने PM के सामने सुनाया ये किस्सा