BMC को देर रात मिली कोरोना वैक्सीन की 1 लाख डोज, 45 साल से ज्यादा उम्र वालोंं को टीका लगाने में होंगी इस्तेमाल
बृहन्मुंबई नगर निगम में 1 लाख वैक्सीन की डोज बीती रात पहुंची है. बीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक ये वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगायी जाएगी.
देश में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचाये हुई है. अस्पतालों में बेड की कमी है तो वहीं ऑक्सीजन की किल्लत के चलते प्रतिदिन लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही है. वहीं, दवाएं और वैक्सीन की भी कमी देश में बनी हुई है.
केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं, बीती रात बृहन्मुंबई नगर निगम में वैक्सीन की 1 लाख डोज पहुंची है. बीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक ये वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगाने में इस्तेमाल की जाएगी.
Brihanmumbai Municipal Corporation received a fresh stock of 1 lakh vaccine doses last night and it will resume vaccination of people above 45 years at its and govt’s vaccination centres: BMC pic.twitter.com/nQlpHhdGhx
— ANI (@ANI) May 5, 2021
भारत को 40 देशों से मदद मिलीहै
बता दें, केंद्र सरकार और राज्य सरकारें तो एक दूसरे की मदद करते हुए दिख रहे हैं. वहीं भारत की मदद के लिए कई देश सामने आ रहे हैं. आप हैरान होंगे ये जानकर पर अब तक भारत को 40 देशों से मदद मिल चुकी है. किसी देश ने भारत की मदद करते हुए वैक्सीन की खेप दी तो वहीं किसी देश ने ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाए. इस मुश्किल दौर पर भारत की मदद के लिए हर कोई सामने आते दिख रहा है.
15 मई तक आंकड़े रिकोर्ड तोड़ दर्ज होंगे
आपको बता दें, देश में कोरोना की दूसरी लहर कई लोगों की अपनी चपेट में ले चुका है. वहीं, कई लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. वहीं, एक सर्वे के मुताबिक मई के महीने में कोरोना का कहर चरम पर दिखेगा. सर्वे की माने तो 15 मई तक आंकड़े रिकोर्ड तोड़ दर्ज होंगे. इस बेकाबू कोरोना से निपटने के लिए सरकारें हर मुमकिन प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है.
लॉकडाउन से लेकर वीकेंड लॉकडाउन, तेजी से वैक्सीन की प्रक्रिया, सख्त कोविड गाइडलाइंस, जनता से अपील कर सरकारें इस महामारी से निपटने का प्रयास कर रही हैं. वहीं देश में कोरोना का आंकड़ा 2 करोड़ के पार जा पहुंचा है.
यह भी पढ़ें.
आज सीएम पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, सौरव गांगुली समेत इन लोगों को किया गया आमंत्रित
ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ये नरसंहार से कम नहीं