मुंबई: बीएमसी ने अपने कर्मचारियों के लिए नई नोटिस जारी की है, जिसके मुताबिक बीएमसी के कर्मचारियों की हर महीने में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है. मुंबई महानगरपालिका कर्मचारियों को 75 प्रतिशत कामकाज के दिन में से 25 प्रतिशत काम उनके घर के नजदीक के बीएमसी ऑफिस में करना होगा. बीएमसी ने अभी कुछ दिन पहले 100 फीसदी कर दिया था लेकिन 100 फीसदी अटेंडेंस के चलते सोशल डिस्टनसिंग का पालन नहीं हो रहा था, इसलिए अभी 75 फीसदी अटेंडेन्स अनिवार्य कर दी है.
हालांकि बीएमसी में अपने कमर्चारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम फैसले लिए हैं. बीएमसी ने नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन कर्मचारीयों की उम्र 55 से अधिक है और जिन्हें डायबटीज है, डायलेसिस की जरूरत और हाई ब्लड प्रेशर है, उनको 31 मई तक छुट्टी मिल सकती है.
जिन कर्मचारियों की उम्र 55 से अधिक हो उन्हें ऑफिस ड्यूटी लगाई जाएगी. कोरोना वायरस से दूर सुरक्षित जगह का काम दिया जाएगा. इस कोरोना संकट के दौरान बीएमसी के क्लास चार के कर्मचारियों को हर दिन 300 रूपये का भत्ता भी दिया जाएगा. बीएमसी के दिव्यांग कर्मचारियों को 15 मई तक छुट्टी मिलेगी.
इसके पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 55 साल से अधिक के पुलिसकर्मियों को घर पर रहने की गाइडलाइन जारी की थी. डायबटीज, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर जैसे मेडिकल केस वाले पुलिस कर्मियों को घर पर रहने की एडवाइजरी दी गई थी. 50 साल से अधिक उम्र के पुलिस कर्मियों को फील्ड पर ना भेजकर पुलिस स्टेशन में काम दिया गया है.
ये भी पढ़ें
विशाखापट्टनम गैस हादसे का जिम्मेदार कौन? NGT ने जांच के लिए गठित की कमेटी
शराब की सीधी बिक्री की बजाय होम डिलीवरी जैसे उपाय पर विचार करें राज्य : SC