मुंबई: बीएमसी (BMC) ने दावा किया कि इस बार बारिश के मौसम (Rainy Season) के लिए उसने पूरी तैयारी कर ली है. बीएमसी के मुताबिक मुंबई (Mumbai) में किसी भी बड़ी घटना से निपटने के लिए NDRF की 5 टीमें, नेवी की 9 टीमें और आर्मी की एक टीम तैनात की गई है. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में कुल 212 फ्लडिंग स्पॉट का काम पूरा हो चुका हैं. 102 ऐसे स्पॉट है और हैं जहां पानी भर सकता है. 105% गटर और नालों की सफाई का काम किया जा चुका है. मीठी नदी का 2 से 3 प्रतिशत काम बाकी है लेकिन जल्द खत्म हो जाएगा.
एक हफ्ते में हो सकती है बारिश
बीएमसी का कहना है कि एक हफ्ते में मुंबई में बारिश शुरू हो सकती है. सारे विभागों को सूचना दी गई है काम को जल्द पूरा करें. इस साल अगर भूस्खलन की स्थिति बनती है इसके लिए NDRF की और 2 टीमें तैनात रहेंगी, जो भूस्खलन के वक्त काम करेंगी.
कोविड को लेकर सावधानी
बीएमसी ने अधिकारियों को दी सूचना दी है कि सभी हॉस्पिटल और कोविड सेंटर को तैयार रहने का दिया निर्देश दिया गया है. एडिशनल कमिश्नर संजीव कुमार ने कहा कि कल ही हमने मुंबई के सभी हॉस्पिटल और कोविड सेंटर के डीन साथ बैठक की.
संजीव कुमार ने कहा कि हम लोगों से गुजारिश करते है कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि मुंबई में कोविड की टेस्टिंग और बढ़ा दी गई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हो सके.
‘चिंता की कोई बात नहीं’
एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नही है, अभी जो मरीज मिल रहे हैं उनमें अधिकतर मरीजों (Patients) में कोरोना (COVID-19) के कोई लक्षण देखे नहीं गए हैं. 95 से 96% मरीज बिना लक्षण वाले हैं. 16 से 17 मरीज अस्पताल (Hospital) में रोज भर्ती हो रहे हैं. हमने जीनोम अनुक्रमण के लिए नमूने भेजे हैं जिसकी रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आ जाएगी. इससे पता चलेगा कि कोरोना का कौन सा वेरिएंट है. कोविड से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का व्यवहार सभी को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण (Vaccination) की गति बढ़ाने के लिए 12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: