मुंबई में होली को लेकर BMC ने जारी की गाइडलाइंस, सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई
मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने बड़ा फैसला लिया है. बीएमसी ने गाइडलाइंस जारी कहा है कि इस बार सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
![मुंबई में होली को लेकर BMC ने जारी की गाइडलाइंस, सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई bmc says holi celebration ban in mumbai due to increase corona case मुंबई में होली को लेकर BMC ने जारी की गाइडलाइंस, सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/23213451/Corona-variants-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर राज्य और केंद्र सरकार चिंतित है. सरकार लगातार इस बात के लिए प्रयासरत है कि कैसे फिर से संक्रमितों की संख्या कम की जाए इसके लिए तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र और पंजाब के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है तो वहीं बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने घोषणा की कि 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. मुंबई के अलावा पालघर में भी होली के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.
महाराष्ट्र सरकार लगातार इस कोशिश में जुटी हुई है कि कैसे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जाए. इसके लिए हर संभव कदम उठा रही है. लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरुक करने के लिए मुंबई लोकल के सीएसटी स्टेशन पर स्टॉल लगाया है. इस स्टॉल पर इस्तेमाल की गई प्लास्टिक और बॉटल देकर बदले में मास्क पा सकते हैं. इस मुहीम का नाम रखा गया है कि प्लास्टिक लाओ मास्क पाओ.
इसके अलावा राज्य सरकार इस बात पर भी बल दे रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलें और भीड़-भाड़ बाली जगहों पर जाने से बचें. वहीं प्रशासन उन लोगों से जुर्माना भी वसूल रहा है जो बिना मास्क के घरों से बाहर दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,699 नए मामले सामने आए हैं जबकि 132 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 53,589 हो गई है.
महाराष्ट्र: परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, देशमुख के खिलाफ CBI जांच की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)