नई दिल्ली: इलेक्शन रिजल्ट के बाद से मुंबई में बीएमसी के मुखिया को लेकर चली लंबी खींचतान आज खत्म हो गई. मुंबई मेयर की कुर्सी पर शिवसेना का कब्जा हो गया है.


शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर बीएमसी के नए मेयर चुने गए. पूर्व कॉलेज प्रिंसिपल विश्वनाथ महादेश्वर सांताक्रूज़ से पार्षद हैं. डिप्टी मेयर पद पर शिवसेना का कब्जा तय माना जा रहा है.


डिप्टी मेयर पद के लिए हिमांगी वरलीकर का नाम तय है. कांग्रेस ने भी मेयर पद के लिये विट्ठल लोकरे और डिप्टी मेयर के लिये विन्नी जोसेफ को उम्मीदवार बनाया.


मेयर कुर्सी के लिए लंबी रस्साकसी के बाद बीजेपी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा और शिवसेना का समर्थन किया. 227 सीटों वाली मुंबई महानगर पालिका में शिवसेना को 84 , बीजेपी को 82, कांग्रेस 31, एनसीपी 9, मनसे 7 और अन्य को 14 सीटें मिली हैं.