BMC Vaccination Drive: महाराष्ट्र में स्कूल और धार्मिक स्थल खुलने को लेकर तारीखों के एलान के बाद यहां कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अभियान में तेजी लाई जा रही है. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने भी मुंबई में अगले कुछ दिन वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाने की जानकारी दी है. ये अभियान महिलाओं, 18 साल से ऊपर के स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए चलाया जाएगा.
बीएमसी के एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया, "बीएमसी महिलाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन का विशेष सेशन 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. जबकि 18 साल से ऊपर के बच्चों और टीचर्स के लिए ये वैक्सीनेशन सेशन 28 सितंबर को होगा. महानगरपालिका और सरकारी केंद्रों पर ये वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी."
ये होगी इस वैक्सिनेशन ड्राइव की टाइमिंग
बीएमसी के अधिकारी ने साथ ही बताया, "महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन सेशन सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक लगाया जाएगा. वहीं 18 साल से ऊपर के स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए इस सेशन की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 2 बजे तक की होगी. इसके अलावा इनमें से जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जानी है उनके लिए मंगलवार को शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक के लिए वैक्सीनेशन सेशन चलाया जाएगा."
महाराष्ट्र में अगले महीने खुल रहे हैं स्कूल और धार्मिक स्थल
कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अक्टूबर में स्कूल और सभी धार्मिक स्थल खुलने का एलान किया है. राज्य में 4 अक्टूबर से स्कूल खोलने का एलान किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी धार्मिक स्थल सात अक्टूबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खुलने का भी शुक्रवार को एलान किया था. वहीं यहां कॉलेज दोबारा खुलने को लेकर 2 अक्टूबर के बाद फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
UNGA Speech: पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर बोला हमला, आतंकवाद पर दुनिया को चेताया