नई दिल्ली: कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रुद्रतेज सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कंपनीके मुख्य वित्त अधिकारी आरलिंदो टिक्जीरिया को सिंह की जगह कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है.


कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ बीएमडब्ल्यू इंडिया को अपार पीड़ा के साथ अपने 46 वर्षीय अध्यक्ष और सीईओ रुद्रतेज सिंह का 20 अप्रैल 2020 को निधन होने का समार देना पड़ रहा है.’’


यद्यपि कंपनी ने सिंह की मृत्यु का कारण नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों ने उन्हें दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की है. कंपनी ने कहा, ‘‘ इस मुश्किल वक्त में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और परिजनों के साथ हैं. वह हमेशा प्रेरणादायी व्यक्तित्व के तौर पर याद किए जाएंगे.’’


बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि उनका ऐसे वक्त पर जाना ज्यादा खलता है जब हम देशभर में अपने डीलर नेटवर्क को मजबूत बनाने की रणनीति पर काम कर रहे थे. चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में उनके दृष्टिकोण और रणनीति ने बीएमडब्ल्यू इंडिया को आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण मदद की है.


जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सिंह को एक अगस्त 2019 को भारत में अपने काम की कमान सौंपी थी. सिंह को उनके नजदीकी लोग प्यार से ‘रूडी’ नाम से बुलाते थे. बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रमुख के पद पर नियुक्त वह पहले भारतीय थे.


बीएमडब्ल्यू में आने से पहले सिंह रॉयल एनफील्ड के समूह अध्यक्ष थे. उससे पहले वह एफएमसीजी कंपनी यूनीलीवर में भारत एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विभिन्न पदों पर 16 साल कार्यरत रहे.


ये भी पढ़े. 


मुम्बई में 53 पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप, पत्रकार संगठन TVJA ने कराया था 167 मीडिया कर्मियों का टेस्ट   


COVID-19: भारत में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 17656 हुई, पढ़ें राज्यवार आंकड़े