नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण 12वीं के छात्रों के मुल्यांकन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में आज इस बात पर सुनवाई होगी कि CBSE और ICSE समेत राज्य बोर्ड 12वीं के छात्रों की मार्किंग किस आधार पर करेंगे. मार्गिंक को लेकर बोर्ड की ओर से सुप्रीम कोर्ट में प्रक्रिया का ब्योरा रखा जाएगा.
पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. CBSE और ICSE ने छात्रों को नंबर देने के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तय करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से समय की मांग की थी.