CBSE CISCE Board Exam 2021 Live: 31 जुलाई को आएंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे, ऐसे तय होगा रिजल्ट
CBSE CISCE Board Exam 2021 SC Hearing Live Updates: 12वीं के छात्रों की मार्गिंक को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से फॉर्मूला रख दिया है. सरकार ने बताया है कि 10वीं की बोर्ड से 30 प्रतिशत मार्क्स, 11 वीं के आधार पर 30 प्रतिशत मार्क्स और प्री बोर्ड के आधार पर 40 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे.
सीबीएसई ने बताया है कि रिजल्ट घोषित करने के दौरान बारहवीं में यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों को भी ध्यान में रखा जाएगा. बोर्ड ने कहा है कि फॉर्मूले के आधार पर 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
बोर्ड की ओर से पेश फॉर्मूले से याचिकाकर्ता और जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की खंडपीठ ने संतुष्टि जता दी है. जिसके बाद तय हो गया है कि इसी फॉर्मूले से रिजल्ट प्रकाशित की जाएगी.
10वीं से 30 फीसदी (टॉप तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए हों) 11वीं से 30 फीसदी (टॉप तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए हों) और 12वीं प्री बोर्ड से 40 फीसदी अंक मिलेंगे. (टॉप तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए हों)
12वीं में नंबर देने को लेकर सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं आई. उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने 10वीं, 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड के रिजल्ट को लिया है.10 वी के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क्स लिए जाएंगे.
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 12 वीं के रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छात्र अगर अपने नतीजे से संतुष्ट नहीं होंगे तो वो अपील कर सकते हैं.
10वीं के तीन विषयों के आधार पर 30 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे. 11वीं के आधार पर 30 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे. प्री बोर्ड के आधार पर 40 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे.
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. सीबीएसई बोर्ड आज सुप्रीम कोर्ट मे 12वीं रिजल्ट तैयार करने को लेकर ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया पेश करेगी. सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए 13 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.
इससे पहले जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने 3 जून की सुनवाई के दौरान कहा था कि कई छात्र भारत और विदेशों के कॉलेजों में प्रवेश के लिए ठहरे हुए हैं. ऐसे में दो सप्ताह की समय सीमा में कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा.
बैकग्राउंड
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण 12वीं के छात्रों के मुल्यांकन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में आज इस बात पर सुनवाई होगी कि CBSE और ICSE समेत राज्य बोर्ड 12वीं के छात्रों की मार्किंग किस आधार पर करेंगे. मार्गिंक को लेकर बोर्ड की ओर से सुप्रीम कोर्ट में प्रक्रिया का ब्योरा रखा जाएगा.
पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. CBSE और ICSE ने छात्रों को नंबर देने के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तय करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से समय की मांग की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -