पटना नाव हादसा: अम्यूज़मेंट पार्क के मालिक और बोट ऑपरेटर पर केस दर्ज
पटना: बिहार की राजधानी पटना में कल हुए नाव हादसे में 24 लोग की मौत के बाद अब अम्यूज़मेंट पार्क के मालिक और बोट ऑपरेटर पर केस दर्ज किया गया है. इस हादसे में अब तक कई लोग लापता हैं.
आपको बता दें कि पतंग उत्सव से लौट रहे लोगों से भरी नाव गंगा नदी में ओवरलोडिंग की वजह से पलट गई थी.
इस हादसे के लिए पतंग उत्सव वाली जगह के पास मौजूद अम्यूज़मेंट पार्क को जिम्मेदार माना जा रहा है. जिस जगह पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया था डॉल्फिन आइलैंड अम्यूज़मेंट पार्क उससे काफी करीब है. चश्मदीदों के मुताबिक जो नाव गंगा में डूबी उसमें ज्यादातर लोग डॉल्फिन आइलैंड अम्यूज़मेंट पार्क में आने के लिए सवार हुए थे. नाव में ओवरलोडिंग की वजह से वोट ने अपना संतुलन खो दिया और इतना बड़ा हादसा हो गया.
ऐसा बताया जा रहा है कि ये अम्यूज़मेंट पार्क अवैध रुप से तैयार किया गया है जिसके लिए किसी भी सरकारी विभाग से मंजूरी नहीं ली गई है. इस बड़ी घटना के बाद अम्यूज़मेंट पार्क के मालिक और बोट ऑपरेटर पर केस दर्ज कर लिया गया है.
जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित पतंग उत्सव में भाग लेकर लौट रही नाव पटना के एनआईटी घाट पर पलटी. अब तक इस हादसे में 24 जानें गई हैं.