Mumbai Police Action: मुंबई पुलिस की एक गश्ती टीम ने मंगलवार (6 फरवरी) की शाम को गेटवे ऑफ इंडिया के पास कुवैत से आ रही एक नाव को रोका लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया, ''गेटवे ऑफ इंडिया के पास अब्दुल्ला शरीफ नाम की एक संदिग्ध नाव मिली है. नाव पर तीन लोग सवार थे, ये सभी तमिलनाडु के कन्याकुमारी के रहने वाले थे. नाव कुवैत से आई है और उसे जब्त कर लिया गया है.''


पुलिस के मुताबिक, तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. कोलाबा पुलिस मौके पर मौजूद है. उनके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.






हिरासत में लिए गए लोगों का दावा- चुरा लाए मालिक की नाव


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्याकुमारी के रहने वाले जो तीन लोग पुलिस की हिरासत में हैं, उनकी पहचान एंटनी, निदिसो डिटो और विजय एंटनी के रूप में की गई है. हिरासत में लिए गए लोगों के मुताबिक, तीनों एक मछली पकड़ने वाली कंपनी के लिए काम करते थे और कथित तौर पर उन्हें शोषण का सामना करना पड़ता था.


उन्होंने बकाया राशि और वेतन का भुगतान न होने और कठिन परिस्थितियों का सामने करने का हवाला दिया और दावा किया कि मालिक की नाव चुरा ली है. उन्होंने बताया कि उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे, इसलिए मालिक की नाव चुराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.


अभी कहां है नाव?


एक अधिकारी ने इंडिया टुडे टीवी को बताया, ''वे 12 दिनों से बिना रुके यात्रा कर रहे थे. जब हमने उन्हें देखा तो उन्होंने तीन-चार दिनों से खाना नहीं खाया था, उनका राशन खत्म हो गया था. हमें अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन नाव को ताज होटल के पास से सुरक्षित निकाल लिया गया है.''


एक अधिकारी ने कहा फिलहाल चोरी हुई कुवैत की नाव गेटवे ऑफ इंडिया पर सुरक्षित खड़ी है और अरब सागर के माध्यम से भारतीय जल सीमा में इसके प्रवेश से जुड़ी परिस्थितियों की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- राज्यसभा में उठी ईशनिंदा कानून की मांग, BJP सांसद बोले- आए दिन होती है आस्था पर चोट, जानें किन मुद्दों पर जताई गई चिंता