नई दिल्ली: बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर पर बर्फ खिसकने से 15 जवानों की मौत हो गई है. कल सेना के कैंप पर अचानक हुए हिमस्खलन में कुल दस जवानों की मौत हो गई थी. एक जवान को बचा लिया गया था बाकी चार जवान लापता थे. आज चार और जवानों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं.


पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.


आपको बता दें कि 4 नागरिकों को भी इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, राहत और बचाव कार्य अभी जारी है.


सेना के पीआरओ के मुताबिक अभी मृतक जवानों के शव मौसम खराब होने की वजह से आगे नहीं ले जा पा रहे हैं. जैसे ही मौसम साफ होगा हम जवानों के शवों को हेलीकॉप्टर की मदद से श्रीनगर पहुंचाएंगे.


लगातार बर्फबारी की वजह से 25 जनवरी की शाम यहां दो बड़े हिमस्खलन हुए. आर्मी कैप पहले हिमस्खलन की चपेट में आया, बचाव कार्य शुरू होने के बाद पता लगा कि बर्फ के नीचे दबने से सात सैनिकों की मौत हो गई, वहीं बर्फ खिसकने का शिकार एक गश्त कर रही पार्टी भी हुई, इसमें तीन सैनिकों की मौत हुई. आज जिन सैनिकों के शव बरामद हुए उनको लेकर अबी जानकारी नहीं मिल पायी है.


गुरेज़ सेक्टर श्रीनगर से करीब 123 किलोमीटर दूर है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 8 हज़ार फीट है, इसकी सीमा पाकिस्तानी कब्ज़े वाले कश्मीर से लगती है, इसी वजह से यहां जवानों को तैनात रहना पड़ता है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक और ज्यादा हिमस्खलन की आशंका है.