Hyderpora Encounter: हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शव कब्र से निकाले गए, परिजनों को सौंपे जाएंगे
Hyderpora Encounter: अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा से शवों को श्रीनगर लाया जा रहा है, जिसके साथ पुलिस की टीम भी है. शुरू में शवों को हंदवाड़ा में ही दफनाया गया था.
![Hyderpora Encounter: हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शव कब्र से निकाले गए, परिजनों को सौंपे जाएंगे Bodies of two civilians killed in Hyderpora encounter exhumed after protests to be handed over to families Hyderpora Encounter: हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शव कब्र से निकाले गए, परिजनों को सौंपे जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/062999e414292fea1d5f2235d74bcd5f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderpora Encounter: श्रीनगर के हैदरपोरा में एक मुठभेड़ में मारे गए दो व्यापारियों के शव को कब्र से खोदकर निकाला गया है. अब इनके शव को उनके परिवारों को सौंपा जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए मोहम्मद अल्ताफ भट व मुदस्सिर गुल के शव कब्र खोदकर निकाले गए, जो उनके परिवारों को सौंपे जाएंगे. उन्होंने बताया कि सूर्यास्त के बाद उनके शवों को बाहर निकाला गया और रात में शवों को उनके परिवार को सौंपा जा सकता है.
अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से पहली बार है, जब पुलिस की निगरानी में दफनाए गए शव को उनके परिजन को लौटाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा से शवों को श्रीनगर लाया जा रहा है, जिसके साथ पुलिस की टीम भी है. शुरू में शवों को हंदवाड़ा में ही दफनाया गया था. बता दें कि परिवार के सदस्य इनके मारे जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और वे मृतकों के शव को सौंपे जाने की मांग कर रहे थे.
15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान दो संदिग्ध आतंकियों के साथ ही दो नागरिकों की भी मौत हुई थी. इनमें से एक व्यापारी मालिक मोहम्मद अल्ताफ भट और दूसरे दंत चिकित्सक डॉ. मुदस्सिर गुल शामिल थे. पुलिस ने इन्हें आतंकियों का सहयोगी बताते हुए दोनों लोगों के शवों को दफना दिया था. इसके बाद से ही इनके परिजन पुलिस के दावे का विरोध कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि वे आम नागरिक थे और उनके शवों का वापस करने की मांग रहे थे.
वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से मौतों की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए. इस आदेश के कुछ घंटों बाद श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट खुर्शीद अहमद शाह को जांच अधिकारी नियुक्त किया. शाह ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन लोगों से आग्रह किया गया कि जो सोमवार की मुठभेड़ के संबंध में अपना बयान दर्ज करना चाहते हैं, वे 10 दिनों के अंदर उनके कार्यालय से संपर्क सकते हैं.
India-China Talks: क्या अब खुलेगा तनाव का ताला? LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार मिले भारत-चीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)