नई दिल्ली: दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां पुलिस कॉलोनी के नज़दीक एक रिट्ज गाड़ी के अंदर महिला का लहुलुहान हालात में शव मिला. किसे ने जब इस गाड़ी को में महिला के शव को देखा तब पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शव दिल्ली पुलिस की कॉस्टेबल रेनु मलिक का था.
रेनू के सर पर चोट लगी थी और खून भी निकल रहा था. शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को लग रहा है कि रेणु के सर पर गोली मारी गई है, हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि रेनू की हत्या किस तरह की गई.
इस हत्या के मामले में पुलिस को महिला कांस्टेबल के पति मनोज कुमार पर शक है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक वारदात के बाद से ही रेणु का पति मनोज कुमार फरार चल रहा है. मनोज मेरठ का रहने वाला है. शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को यह पता चला है कि दोनों की बीच में काफी समय से तनाव चल रहा था. मनोज दिल्ली के केएन काटजू कोटला मुबारकपुर इलाके में रहता था तो वहीं रेनू बवाना इलाके में रह रही थी. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि मनोज की रेणु के साथ दूसरी शादी थी. मनोज का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक मनोज का आखरी लोकेशन मेरठ है. मनोज मेरठ का ही रहने वाला है. फिलहाल दो अलग-अलग टीमें मनोज की तलाश कर रही है. जिसके बाद गिरफ्तारी के पीछे ही हत्या की असली वजह साफ हो पाएगी.