Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में सोमवार (28 अक्टूबर) की सुबह भारतीय सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. सुरक्षा बलों ने उसके शव को भी हथियार के साथ बरामद कर लिया गया है. ऑपरेशन का जायजा लेने जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन पहुंचे.
आतंकियों का सूपड़ा साफ करने के मकसद से सेना के बीएमपी 2 टैंक (इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल) को मुठभेड़ के लिए ले जाया गया है. सुबह करीब 7 बजे बट्टल इलाके में तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की. सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
रॉकेट लांचर दागने के बाद आतंकियों ने नहीं दी प्रतिक्रिया
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल अंतिम हमले की तैयारी कर रहे हैं, जबकि सेना ने उस स्थान की ओर कई रॉकेट लांचर दागे हैं, जहां आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से रॉकेट लांचर का इस्तेमाल किए जाने के बाद से आतंकवादियों की ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई है.
आतंकियों का सफाया करने के लिए उतारे गए टैंक
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कर्मी और नागरिक पोर्टर अफरावत रेंज में नागिन पोस्ट की ओर जा रहे थे, तभी आतंकवादियों ने गुलमर्ग से लगभग 6 किलोमीटर दूर बोटापाथरी के पास सेना के दो ट्रकों पर गोलीबारी की. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे जोगवान इलाके में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया.
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया. जिसके बाद भीषण मुठभेड़ हुई. जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्ट. कर्नल सुनील भारतवाल के मुताबिक, अखनूर में चल रहे ऑपरेशन में एनएसजी शामिल नहीं है और दो आतंकवादियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आतंकवादियों के निशाने पर फिर आया जम्मू! अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर बरसाईं गोलियां