Controversial Advertisement By Perfume Company: बॉडी स्प्रे ब्रांड (Boady Spray Brand) 'लेयर शॉट' (Layer Shot) ने कथित रूप से 'सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने' के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर आलोचना के घेरे में आए अपने विवादास्पद विज्ञापनों के लिए सोमवार को माफी मांगी. हालांकि गुजरात स्थित एडजेविस वेंचर के स्वामित्व वाले लेयर शॉट ने कहा कि उसके दोनों विज्ञापन 'उचित और अनिवार्य क्लीयरेंस के बाद' ही प्रसारित किए गए थे.
लेयर शॉट ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "हमारा कभी किसी की भावनाओं को आहत करने या किसी भी महिला की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने या किसी तरह की संस्कृति को बढ़ावा देने का इरादा नहीं रहा है." कंपनी ने अपने विज्ञापनों के लिए माफी मांगते हुए कहा, "इनकी वजह से कुछ लोगों या समुदायों के बीच रोष पैदा होने की शिकायतों को देखते हुए हम क्षमा मांगते हैं."
इसके साथ ही उसने कहा कि अपने सभी मीडिया भागीदारों को उसने चार जून से तत्काल प्रभाव से दोनों विज्ञापनों के प्रसारण को रोकने के लिए सूचित कर दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Information And Broadcasting) ने शनिवार को ट्विटर (Twitter) और यूट्यूब (Youtube) से कहा था कि वे लेयर शॉट के विज्ञापनों को अपने सोशल मीडिया मंच (Social Media) से हटा दें. विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई (ASCI) ने भी लेयर शॉट के विवादास्पद विज्ञापनों को यह कहते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया था कि यह आक्रामक विज्ञापन के खिलाफ उसकी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है.
Sopore Encounter: सुरक्षाबलों ने बारामूला में एक आतंकवादी को किया ढेर, लाहौर से जुड़ा है कनेक्शन
Prophet Mohammad Remarks Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर अब UAE ने की निंदा, जानिए क्या कहा