नई दिल्ली: इथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद दुनिया भर में बोइंग 737 मैक्स विमान को लेकर डर बैठ गया है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने बोइंग 737 मैक्स विमान के भारत में उड़ने पर बैन लगा दिया है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों ने भी बोइंग के 737 मैक्स विमान के उड़ने पर बैन लगा दिया है. आज शाम चार बजे तक भारत ने सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद स्पाइस जेट ने अपनी 14 फ्लाइ कैसिंल कर दी हैं. विमानन मंत्रालय ने आज शाम चार बजे एयरलाइंस की एक आपात बैठक बुलाई, सरकार ने सभी फुल प्रूफ प्लान के साथ आने को कहा है.
पूरे मामले पर डीजीसीए ने क्या कहा?
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह कहा, “भारतीय हवाईअड्डों से आने या जाने वाले बी 737 मैक्स का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. साथ ही किसी भी बी 737 मैक्स विमान को भारतीय समयानुसार शाम चार बजे के बाद से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने या यहां से जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.” प्रवक्ता ने कहा, “यह समयसीमा उन स्थितियों को नजर में रखते हुए तय की गई है जब विमान को रख-रखाव केंद्र में रखा जा सकता है और अंतरराष्ट्रीय विमान अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच जाएंगे.”
बोइंग-737 मैक्स 8 विमान का इतिहास जानिए
बोइंग-737 मैक्स विमान व्यवसायिक विमान है, इसे अमेरिका की बोइंग व्यवसायिक विमान कंपनी ने बनाया गया है. 30 अगस्त 2001 को बोइंग ने 737 सीरिज के विमान लॉन्च किए थे. 29 जनवरी 2016 को इसने पहली बार व्यवसायिक उड़ान भरी थी. मलेशिया की मालिंडो एयर ने बोइंग-737 मैक्स-8 का पहला विमान खरीदा था.
फिलहाल बोइंग-737 मैक्स के लिए 4700 आर्डर किए जा चुके हैं, दुनियाभर में इसके 100 से ज्यादा खरीददार देश है. बोइंग-737 मैक्स में चार तरह के विमान है, बोइंग-737 मैक्स-7, मैक्स-8, मैक्स-9 और बोइंग-737 मैक्स-10 हैं.
मैक्स-8 में 210 पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसकी ऊंचाई 12.3 मीटर, लंबाई 39.52 मीटर, विंग स्पैन 35.9 मीटर, रेंज 3550 नॉटिकल माइल्स है. इसमें लीप-1B इंजन लगा है. मैक्स 8 के बाद बोइंग इसी साल मैक्स 7 और 2020 में मैक्स 10 लॉन्च करने वाली है.
भारत में बोइंग-737 मैक्स-8 के फिलहाल 18 विमान है जिसमें स्पाइसजेट के 13 और जेट एयरवेज के 5 विमान हैं. भारत, चीन, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया सरीखे देशों की करीब 20 एयरलाइन्स कंपनी ने इस मॉडल के जहाज़ की उड़ानें रोक दीं.
इथोपिया हादसा: चार भारतीय समेत 157 लोग मारे गए
गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार भारतीय समेत विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. बीते करीब पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दूसरी बार हादसे का शिकार हुआ है. पिछले साल अक्टूबर में लायन एयरलाइन का इसी सीरीज एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि मारे गए लोगों में पर्यावरण मंत्रालय से सम्बद्ध यूएनडीपी की एक सलाहकार शिखा गर्ग सहित चार भारतीय शामिल हैं. शिखा गर्ग का परिवार अचानक आए इस भयावय दुख के बाद सदमे में है. शिखा गर्ग के पिता ने बताया कि हमें पता था कि वो उस प्लेन में हैं. उसने हमें बताया था वो केन्या की राजधानी नैरोबी जा रही है. हादसे के बाद UNDP से और पर्यावरण मंत्रालय से कुछ लोग आए थे और उन्होनें हमें हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है, सुषमा स्वराज जी ने भी घर पर बात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है.
यहां देखें पूरा वीडियो...