India China News: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच अरुणाचल में बोफोर्स तोप तैनात
India China Bofors News: भारत की ओर से अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा से सटे इलाकों में बोफोर्स तोप की तैनाती की गई है.
Bofors Guns On LAC: अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में बोफोर्स तोप की तैनाती की गई है. पूर्वी लद्दाख के इलाके में चीन के साथ पिछले कई महीनों से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना की ओर से यह कदम उठाया गया है. वोफोर्स तोप को चीन से लगे अग्रिम चौकियों पर तैनात किया गया है. चीन की ओर से जारी घुसपैठ को देखते हुए भारत सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. चीन की ओर से किसी भी संभावित घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय जवान सतर्क हो गए हैं और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है.
Bofors guns deployed in a forward area along the Line of Actual Control (LAC) in Arunachal Pradesh pic.twitter.com/qqbFApYaAa
— ANI (@ANI) October 20, 2021
बता दें कि पिछले कई महीने से दोनों देशों के बीच गतिरोध को देखते हुए एलएसी पर भारत और चीन के सैनिक तैनात हैं. जवानों को पीछे हटने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी नतीजा नहीं निकला है. इस बीच चीन की ओर से बातचीत की आड़ में सीमा के पास 100 से ज्यादा अडवांस रॉकेट लॉन्चर तैनात कर दी है. इसके अलावा चीनी सेना की ओर से सीमा के पास 155 एमएम कैलिबर की PCL-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर रॉकेट सिस्टम की भी तैनाती की गई है.