Bofors Guns On LAC: अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में बोफोर्स तोप की तैनाती की गई है. पूर्वी लद्दाख के इलाके में चीन के साथ पिछले कई महीनों से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना की ओर से यह कदम उठाया गया है. वोफोर्स तोप को चीन से लगे अग्रिम चौकियों पर तैनात किया गया है. चीन की ओर से जारी घुसपैठ को देखते हुए भारत सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. चीन की ओर से किसी भी संभावित घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय जवान सतर्क हो गए हैं और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है.




बता दें कि पिछले कई महीने से दोनों देशों के बीच गतिरोध को देखते हुए एलएसी पर भारत और चीन के सैनिक तैनात हैं. जवानों को पीछे हटने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी नतीजा नहीं निकला है. इस बीच चीन की ओर से बातचीत की आड़ में सीमा के पास 100 से ज्यादा अडवांस रॉकेट लॉन्चर तैनात कर दी है. इसके अलावा चीनी सेना की ओर से सीमा के पास 155 एमएम कैलिबर की PCL-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर रॉकेट सिस्टम की भी तैनाती की गई है.


Lakhimpur kheri News: लखीमपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाली, यूपी सरकार से कहा- आप कदम पीछे खींचने की छवि न बनाएं


Crop Damage: फसल बर्बादी के लिए दिल्ली के किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार