जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे की है. जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था. तभी बायलर टैंक में जाने वाली बायलर पाइप फट गया. पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. इस धमाका से आसपास के कई मशीन क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि जो लोग इस बायलर टैंक के पास काम कर रहे थे, उनकी मौत हो गई.
मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. वहीं, अंदर फंसे बाकी मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है.