मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हाल ही में ड्रग्स से जुड़े कई मामलों में आरोपी फारुख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा और ड्रग पेडलर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया था. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि उस मामले की जांच के दौरान उन्हें पता चला कि उनके गैंग से अभिनेता एजाज खान का भी संबंध है जिसके बाद मंगलवार के दिन उसे डिटेन कर लिया गया. मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि हमने एजाज को डिटेन किया है और इस मामले में उससे पूछताछ कर रहे हैं.


एनसीबी ने 2 दिन पहले मुम्बई के 3 अलग अलग जगहों पर छापेमारी की थी जिसके बाद बटाटा और खान की गिरफ्तारी की गई थी, इनकी पूछताछ व जांच में नाम आया एजाज खान का जिसके बाद मंगलवार को जैसे ही एजाज राजस्थान से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ वैसे ही एनसीबी ने उसे डिटेन कर लिया.


इतना ही नही एजाज को एयरपोर्ट पर पकड़ने के बाद एनसीबी उसे अंधेरी और लोखंडवाला के कई इलाकों लेकर गई और रेड्स भी की, और उसके बाद एनसीबी उसे अपने साथ एनसीबी के ऑफिस लेकर आई जहां उससे घंटों तक पूछताछ जारी रही.


एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें एजाज का कनेक्शन बटाटा गैंग से मिला है. इसी कड़ी में जांच आगे बढ़ाते हुए एनसीबी ने मुम्बई के सबसे बड़े ड्रग पेडलर्स में से एक फारुख बटाटा को भी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया जहां पर उससे 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. एनसीबी के मुताबिक बेटा शादाब ड्रग का धंधा करता है जबकि कमाए गए पैसे का इन्वेस्टमेंट फारुख खुद करता है .


मनी ट्रेल की जांच


एनसीबी ने इसी मामले में ड्रग्स के साथ साथ अब मनी ट्रेल यानी कि ड्रग्स से कमाए पैसों का क्या होता है और कहां है इस बात की जांच शुरू कर दी है. एनसीबी जानना चाहती है कि ड्रग्स से मिले इस काली कमाई का इन्वेस्टमेंट कहा कहा किया गया है .


एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि फारुख के पास कई लक्जरी गाडियां हैं और इस लिस्ट में जैगुआर कार, बीएमडब्लू कार, मर्सडीज कार है. एनसीबी को उसके 4 फ्लैट्स के बारे में भी पता चला है जो कि अंधेरी लोखंडवाला और मीरारोड इलाके में है.


एनसीबी अब इस बात की जांच कर रही है कि इन सब संपति को बनाने के लिए उसने पैसे कहां से लाये और अगर जांच में पाया गया कि वह ड्रग्स से कमाएं पैसों से ली गयी है तो एनसीबी उन तमाम संपत्ति को एनडीपीएस की धारा के तहत जप्त कर लेगी.


Explainer: कल से 45 पार सभी को लगेगा कोरोना टीका, पैसा खर्च कर प्राइवेट सेंटर्स में भी होगा टीकाकरण


देश में 6.24 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों को वैक्सीन लगी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी