Kangana Ranaut Anti-Sikh Instagram Posts: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया. सिख समुदाय से जुड़े अमरजीत सिंह संधु की शिकायत के बाद कंगना के ख़िलाफ़ IPC की धारा 295-A के तहत मामला दर्ज हुआ था. बता दें कि कंगना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने किसानों और सिखों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसके बाद भारत भर में कई जगहों पर सिख समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कंगना के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर किया और जांच शुरू कर दी थी.
कंगना रनौत ने दर्ज कराया बयान
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस FIR को रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट का रूख किया था जहां पर पहली सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने पुलिस को कंगना के खिलाफ 25 जनवरी 2022 तक किसी भी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया था. इसके अलावा कंगना ने पुलिस को जांच में सहयोग करने की बात कही थी. कंगना रनौत को इस मामले में 22 दिसंबर को ही पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाने जाना था लेकिन वो मुंबई में नहीं होने की वजह से उन्होंने और समय देने की मांग की थी. 23 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर वो खार पुलिस स्टेशन पहुंची और 12 बजकर 31 मिनट पर वो अपना बयान दर्ज करवाकर खार पुलिस स्टेशन से बाहर निकलीं.
FIR रद्द करने की मांग
कंगना रनौत के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने ABP न्यूज़ को बताया कि हमने अपना बयान दर्ज करवा दिया है और इस मामले में हमने कोर्ट को पहले से ही बताया है कि यह FIR रद्द होनी चाहिए. अब यह मामला न्यायप्रविष्ठ है इस वजह से इस पर आगे कुछ कह नहीं सकते हैं. इस मामले के शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह संधु कमेटी मेम्बर श्री गुरु सिंह सेवा दादर ने बताया कि कंगना के पोस्ट ने काफ़ी दर्द दिया और इसी वजह से हमने शिकायत दर्ज कराई थी. हमारी शिकायत के आधार पर FIR दर्ज हुई थी हम यह भी मानते हैं कि अगर वो माफ़ी मांगती है तो हमारा दिल बहुत बड़ा है हम माफ़ भी कर देंगे.