Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अज्ञात चोरों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार देर रात 2 बजे चोर घुस गया. इस दौरान सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथपाई हुई. इसके बाद चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. उन्हें सुबह 3.30 बजे अस्पताल लाया गया. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है.


तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया


इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक सैफ अली खान की मेड के हाथ पर भी चोट लगी है. पुलिस सैफ अली खान के घर जाकर कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद वहां काम कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. अब उन तीनों को पुलिस स्टेशन लाया जाएगा, जहां उनसे डिटेल में पूछताछ की जाएगी. घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे.


सैफ के हाथ और पीठ पर गहरी चोट


सूत्रों के मुताबिक सैफ के गले के पास 10 सेमी घाव आया है. उनके हाथ और पीठ पर भी चोटें आई है. उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी गई थी, जिसे कल रात सर्जरी करके निकाल दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास भी गहरे घाव हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हमलावर ने घटनास्थाल के आसपास ही चाकू फेंका या अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि पुलिस को सैफ के घर में हमला करने वाला चाकू नहीं मिला.


हमले के वक्त घर में ही थीं करीना कपूर


घटनास्थाल पर खून के धब्बे हैं और घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. सैफ पर हमले के समय उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर घर पर ही मौजूद थीं. बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है.


ये भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमला कब, क्यों और कैसे, अटैक से जुड़े 5 सवालों के जवाब