Salman Khan House Firing: 7.6 बोर की बंदूक, 5 फीट 8 इंच के शूटर... सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में अब तक क्या क्या खुलासे?
Salman Khan House Galaxy Firing: फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मानें तो कुल 4 गोलियां चली हैं. पुलिस को एक जिंदा गोली भी मिली है, यह गोली बंदूक लॉक करते समय गिरी होगी. पुलिस ने 4 वॉचमैन के बयान भी दर्ज किए हैं
Salman Khan Firing News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल, 2024) सुबह चार राउंड फायरिंग की गई है. बाइक सवार दो बदमाशों ने सुबह करीब 4:50 बजे हवाई फायरिंग की. इस गोलीबारी में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिस बंदूक से फायरिंग की गई वो 7.6 बोर की थी.
अभी तक की जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि दोनों आरोपी 5 फिट 8 इंच के हो सकते हैं. पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी महाराष्ट्र के नहीं हैं. उनकी क़द-काठी को देखकर लग रहा है कि दोनों राजस्थान या फिर हरियाणा से हो सकते हैं. पुलिस को यह भी आशंका है कि दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हो सकते हैं. पुलिस सलमान ख़ान के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को अपने साथ लेकर गई है.
ATS भी जांच में जुटी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक
फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मानें तो कुल 4 गोलियां चली हैं. पुलिस को एक जिंदा गोली भी मिली है, यह गोली बंदूक लॉक करते समय गिरी हो सकती है. मुंबई पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के 4 वॉचमैन के बयान भी दर्ज किए हैं जो घटना के समय मौजूद थे. पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनो तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र ATS भी जांच में जुट गई है. इसके पीछे एजेंसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के होने का शक है.
2023 में भी सलमान को मिला था धमकी भरा लेटर
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. जून 2022 में सलमान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा था कि जो हाल सिद्धू मूसेवाला का हुआ है, वही हाल सलमान का भी करेंगे. इस धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं. सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं.
ये भी पढ़ें