Celebrities Who Received Death Threats: 12 अक्टूबर की रात एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद देश में कई बड़े नेताओं और बॉलीवुड स्टार्स को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसमें ज्यादातर धमकियां बिश्नोई गैंग की तरफ से दी गई है. 


सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. आइये जानते हैं कि अभी तक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब तक कितने लोगों को जान से मारने से की धमकी मिली है. 


शाहरुख और सलमान को मिली धमकी 


बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार, फैजान नाम के शख्स ने शाहरुख को धमकी भरा कॉल किया था. फैजान रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने फैजान को हिरासत में लिया है. 


बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है. एक युवक ने कुछ समय पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान को धमकी दी थी. युवक ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी. पुलिस ने इस युवक को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है. 


UP के CM और पप्पू यादव को मिली थी जान से मारने की धमकी 


पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली थी. इस मामले में भी दिल्ली में पुलिस ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया था.


इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी.मुंबई की फातिमा खान ने एक्स पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने फातिमा को हिरासत में लिया था. 


अभिनव अरोड़ा को भी मिली धमकी


अभिनव अरोड़ा के परिवार ने हाल में ही दावा किया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली.  अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने ANI से बात करते हुए कहा था, "उनके बेटे ने भक्ति के अलावा कुछ और नहीं किया है. इसके बाद भी उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से उनके बेटे की छवि को खराब किया है. उसे लगातार धमकियां मिल रही है.