Ranveer Singh Film: क्रिकेट पर आधारित रणवीर सिंह (Ranveer Singh) द्वारा अभिनीत फिल्म '83' को दिल्ली में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है. यह फिल्म कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में 1983 के क्रिकेट विश्व कप (World Cup 1983) में भारत के खिताब जीतने पर आधारित है. भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया था. रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 24 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, '83 को दिल्ली में करमुक्त घोषित कर दिया गया है. अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी को सहयोग के लिये धन्यवाद.'






 


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 83 (83 Movie Release Date) बॉक्स ऑफिस पर 24 दिसंबर को दस्तक देने जा रही है. फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. इसके साथ ही शादी के बाद पहली बार रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.


हालांकि इस फिल्म की प्रीमियर (83 Premiere) हो चुका है जिसमें कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. बॉलीवुड की दिग्गज (Bollywood Celebs) हस्तियां लगातार फिल्म को लेकर कमेंट भी कर रही है.