भारत में है एक्टरों का शहर, हर शख्स कर चुका है फिल्मों में काम
मंडावा शहर भारत का ऐसा शहर है जहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती ही रहती है. लाइट कैमरा और एक्शन यहां के लोगों के लिए न तो नए हैं और न ही हैरत पैदा करते हैं.
नई दिल्ली: भारत में एक शहर ऐसा भी है, जिसे एक्टरों का शहर कहा जाता है. चौंक गए न, लेकिन ये सच है. इस शहर में पूरे साल किसी न किसी फिल्म की शूटिंग होती ही रहती है. यहां एक नहीं सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. 50 हजार आबादी वाले इस शहर में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने किसी न किसी फिल्म में काम न किया हो. इसीलिए इस शहर को एक्टरों का शहर कहा जाता है. यहा जगह बॉलीवुड का सबसे पसंदीदा शहर है.
ये शहर राजस्थान में है और इसका नाम है मंडावा शहर. इस शहर में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार शूटिंग के लिए आ चुके हैं. इन एक्टरों की लिस्ट इतनी लंबी है कि इस शहर को देखने का मन करने लगता है. पीके की शूटिंग भी इसी शहर में हुई थी. सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की भी शूटिंग यहीं हुई थी.
दरअसल इस शहर की सबसे खूबसूरत बात ये है कि यहां भारत की संस्कृति की झलक मिलती है. यहां के घरों की दिवारों में बेहद खूबसूरत पेंटिंग देखने को मिलती है. बड़ी बड़ी हवेलियां. यहां के रजवाड़ों और राजस्थानी सुंदरता को दर्शाती हैं.
राजस्थान का ये खूबसूरत शहर मंडावा शेखावटी अंचल का हिस्सा है. जिसे दुनिया की सबसे बड़ी ओपन आर्ट गैलरी भी कहा जाता है. यहां हवेलियों, दिवारों पर बनी पेटिंग्स दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. इन्हीं खूबियों के कारण मंडावा बॉलीवुड की पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है.
यहां पर फिल्मों की शूटिंग की शुरूआत फिल्म गुलामी से हुई थी. राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म शानदार लोकेशन के चलते भी खूब सराही गई थी. मंडावा और इसके आसपास क्षेत्रों में फिल्म कच्चे धागे, कोई मेरे दिल से पूछे, जब वी मेट, लव आज कल, जेड प्लस, शुद्ध देशी रोमांस, पहेली, पिंजर की भी शूटिंग हो चुकी है.