नई दिल्ली: बम की खबर से महाराष्ट्र सचिवालय में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय में चेकिंग कर रहा है. हालांकि मुंबई पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक फर्जी कॉल प्रतीत होती है.
मुंबई पुलिस ने बताया कि बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय में चेकिंग कर रहा है. दरअसल, कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था, जिसमें बम रखे जाने की सूचना दी गई थी. हालांकि प्रथम दृष्टया, यह एक फर्जी कॉल प्रतीत होता है. आगे की जांच की जा रही है. साथ ही मंत्रालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक नागपुर के सागर नाम के शख्स ने आज दोपहर 12.40 पर कॉल किया था और बम रखे जाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता हरकत में आया और मंत्रालय में बम की जानकारी के बाद जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक अभी तक बम या बम से संबंधित कोई भी ऐसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. वहीं मुबंई पुलिस का कहना है कि जिस शख्स ने ऐसा कॉल कर सनसनी फैलाने की कोशिश की है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.