दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, मॉस्को से आई फ्लाइट की हो रही चेकिंग
Delhi IGI Airport Bomb Threat: बताया गया है कि देर रात 11:15 बजे एक कॉल से सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि रात 3:20 पर जो फ्लाइट मॉस्को से एयरपोर्ट के T3 पर आ रही है उसमें बम है.
Delhi IGI Airport Bomb Threat: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर बम की जानकारी मिलने से हड़कंप मच गया. देर रात मॉस्को से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विमान की लैंडिंग से लेकर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन सभी एजेंसिया रात को सतर्क हो गईं. फिलहाल पूरे विमान की चेकिंग की जा रही है और एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है. सभी यात्रियों के सामान की एक-एक कर चेकिंग हो रही है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
बताया गया है कि देर रात 11:15 बजे एक कॉल से सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि रात 3:20 पर जो फ्लाइट मॉस्को से एयरपोर्ट के T3 पर आ रही है उसमें बम है. ढाई बजे के आसपास सुरसा टीम अलर्ट हो चुकी थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और दूसरे रेस्क्यू दलों को भेजा गया और विमान को रनवे 29 पर उतारा गया. इसके बाद से ही विमान की चेकिंग की जा रही है.
पूरे प्लेन और यात्रियों की चेकिंग
फिलहाल दिल्ली पुलिस को ऐसी कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. बम मिलने की खबर के बाद अलग-अलग टीमें बनाई गईं. एक पूरी टीम यात्रियों की सख्ती से चेकिंग कर रही है, वहीं दूसरी टीम को प्लेन में चेकिंग करने की जिम्मेदारी दी गई. एहतिहात के तौर पर हर चीज की अच्छे से जांच की जा रही है. पहली नजर में बम की इस कॉल को एक अफवाह की तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या होती हैं संसदीय समितियां, कैसे करती हैं काम, क्यों इन्हें कहा जाता है 'मिनी संसद'