Indigo Flight Bomb Threat: बम की सूचना मिलने के बाद के बाद दिल्ली से वाराणसी (Delhi-Varanasi IndiGo Flight) जा रही इंडिगो की फ्लाइट को रन-वे पर रोका गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले फ्लाइट से सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है. शुरुआती जांच में अभी तक कुछ नहीं मिला है. फ्लाइट में बम की धमकी का असर वाराणसी जाने वाली और भी फ्लाइट्स पर भी दिखा. इसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हो गईं.


इस मामले को लेकर दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि दिल्ली से बनारस जा रही फ्लाइट में आज सुबह 5.35 बजे बम होने की जानकारी मिली थी. जानकरी मिलने के तुरंत बाद ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची. अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है. यात्रियों को इमरजेंसी दरवाजे से उतार दिया गया है. मौके पर इस समय फायर ब्रिगेड, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता मौजूद है. 


यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित


इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकलने को कहा जा रहा है. फ्लाइट में लगातार अलार्म बज रहा है. इस पूरे मामले को लेकर सीआईएसएफ ने बताया कि उन्हें बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है. 


 






बाथरूम में मिला था बम लिखा नोट


मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरने से पहले इंडिगो के चालक दल को विमान के शौचालय में एक नोट मिला था, जिस पर 'बम' लिखा हुआ था.  इसको लेकर सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर 'बम' शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया था. जिसे बाद में फर्जी पाया गया है.  


बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जो जांच करने के बाद फर्जी साबित हुई थी. 


 यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 2019 में 429 पर लड़ी तो 52 सीटें जीती थी कांग्रेस! खरगे ने 300 पार का किया दावा, जानें इसमें कितना दम