Bomb Hoax In Manglore International Airport: मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एमआईए) पर एक हॉक्स ईमेल ने एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह ने हडकंप मचा दिया. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे गये एक ईमेल में दावा किया गया था कि एयरपोर्ट पर बम है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सघन तलाशी ली.
तलाशी के दौरान पता चला कि आतंकवादी समूह होने का दावा करने वाले ‘फनिंग’ नाम के एक व्यक्ति ने मंगलुरु समेत देश के कई हवाई अड्डों पर मंगलवार रात को इस तरह के कई ई-मेल भेजे थे. उसने ई-मेल में लिखा कि 'हमने आपके जहाज में एक बम रख दिया है, हमने एयरपोर्ट पर भी बम लगा रखा है, मैंने इस बम को छुपा कर रखा है. थोड़ी देर में ही यहां पर बम विस्फोट हो जाएगा. मैं आप सभी को मार दूंगा. मैं एक आतंकवादी समूह से हूं जिसका नाम फनिंग है.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना
हवाई अड्डे के प्राधिकारियों ने बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर ईमेल देखा और शहर पुलिस को इस बारे में तुरंत सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने हवाई अड्डे की विस्तृत तलाशी ली. शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि अतिरिक्त जांच चौकी स्थापित करके हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने सुरक्षा जांच की.
फर्जी ई-मेल भेजने वाले के खिलाफ दर्ज किया गया केस
पुलिस निरीक्षक ने हवाई अड्डा प्राधिकारियों के साथ बैठक भी की. स्थानीय अदालत से अनुमति मिलने के बाद बाजपे पुलिस ने अडाणी हवाई अड्डे के प्राधिकारियों की एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया.