Bomb Attack At CPI(M) HQ: केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में एक बाइक सवार शख्स CPI(M) मुख्यालय पर बम फेंक फरार हो गया. CPI(M) मुख्यालय पर बम से हमले की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है, वहीं गुरुवार देर रात कार्यालय में बम फेंके जाने के बाद सीपीआई कार्यकर्ता (CPI workers) पार्टी मुख्यालय के बाहर जमा हो गए.
सीपीआई (एम) मुख्यालय पर बम से किए गए हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सामने आई सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स को गुरुवार देर रात सीपीआई पार्टी के मुख्यालय के सामने आकर अपनी बाइक को पीछे मोड़ते देखा जा रहा है, तभी वह शख्स अपने हाथ में बम निकाल पार्टी मुख्यालय की इमारत पर बम फेंक फरार हो जाता है.
माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने बम से किए गए हमले पर कहा है कि एकेजी सेंटर पर किए गए इस हमले से कोई यूडीएफ भड़काने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल मामले के हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कमिश्नर जी स्पर्जन कुमार ने सीपीआई कार्यालय पर देर रात हुए बम धमाके को लेकर कहा है कि पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. जो की अपनी प्रारंभिक चरण में है. वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बम से हमला कर रहे शख्स की पहचान करने के साथ ही वाहन की जांच में जुट गई है.
केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने सीपीआई (एम) मुख्यालय पर बम से हमला किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'यह केरल में हलचल पैदा करने की सुनियोजित कोशिश है. हमें उम्मीद है कि पुलिस इस हमले में शामिल बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी. हम केरल के लोगों से इसका शांतिपूर्ण विरोध करने का अनुरोध करते हैं.'
CPI(M) केरल राज्य समिति के सदस्य और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.ए. रहीम ने कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'सीपीआई (एम) मुख्यालय पर कांग्रेसी ने हमला किया है. मैं इस हमले की निंदा करता हूं और अपने कार्यकर्ताओं से इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करने की अपील करता हूं.'
इसे भी पढ़ेंः
Video: गोवा के होटल में टेबल पर चढ़कर झूमकर नाचे एकनाथ शिंदे के समर्थक, सामने आया विधायकों का वीडियो
एकनाथ शिंदे बने मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, सुबह से लेकर शाम तक यूं बदल गई तस्वीर | 10 बड़ी बातें