Mumbai News: मुंबई में पार्किंग एक बड़ी मुसीबत है. लोग गाड़ियां तो ले लेते हैं लेकिन पार्किंग स्पेस नहीं मिलता. ऐसी हालत में फिर सड़क पर ही लोग गाड़ियां पार्क कर देते हैं. इस वजह से जाम देखने को मिलता है. ऐसे में बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्रशासन को अपने ऑब्जर्वेशन में कहा है कि ऐसे नियम कायदे बनाए जाएं ताकि जिन लोगों के पास एक घर हो, वह कई सारी गाड़ियां ना खरीद पाएं. हाई कोर्ट ने बेहद सख्ती से इस फैसले को प्रशासन को लागू करने के लिए कहा है.


मुंबई में रहने वाला हो या फिर घूमने के लिए एक बार मुंबई गया हो, वो यहां के बारे में कोई एक बात जानता हो या ना जानता हो लेकिन ट्रैफिक मुंबई का ‘जानलेवा’ है इस बात से हर कोई वाकिफ है. इसी कड़ी में मुंबई हाई कोर्ट ने एक पीआईएल की सुनवाई में प्रशासन से कहा है कि ऐसे नियम कायदे बनाए जाएं ताकि जिनके पास एक घर है और पार्किंग ना हो ऐसे लोग कई सारी गाड़ियां ना खरीद सकें.


दरअसल सड़कों पर लगने वाली ट्रैफिक जाम का एक बड़ा कारण सड़कों पर खड़ी गाड़ियां हैं. सड़के यूं भी बड़ी संकरी हैं, ऐसे में दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी हो जाने के बाद छोटा सा हिस्सा बचता है. इसी को लेकर कोर्ट ने अपना ऑब्जर्वेशन दिया है. यह ऑब्जर्वेशन संदीप ठाकुर नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता की पीआईएल की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बताया है. पीआईएल की सुनवाई में यह भी कहा गया है कि बिल्डर कई बार पार्किंग स्पेस ना देकर बिल्डिंग में घर दे देते हैं, ऐसे मामलों में भी सख्ती प्रशासन को बरतनी चाहिए.


गडकरी के सीएम उद्धव को लिखे पत्र से महाराष्ट्र राजनीति में हड़कंप, शिवसेना पर NHAI के काम में दखल का आरोप, काम बंद करने की दी चेतावनी