हर दफ्तर में काम करने के पैसे मिलते हैं ये तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई कंपनी फिल्म देखने और पिज्जा खाने के पैसे दे. आपको इस बात पर हंसी आ सकती है लेकिन यह सच है. एक अमेरिकी कंपनी लोगों को एक ऐसी जॉब ऑफर कर रही है जिसमें कर्मचारी को Netflix देखना है और Pizza खाना है. इस मजेदार काम के लिए कंपनी अच्छा खासा सैलेरी भी दे रही है.


दरअसल एक अमेरिकी वेबसाइट बोनसफाइंडर लीगल गैम्बलिंग साइटों के लिए सौदों की समीक्षा और ऑफर करती है उसे अब अब एक प्रोफेशनल वाचर की जरूरत है और यही इस तरह की जॉब ऑफर कर रही है.


बोनसफाइंडर नाम की इस वेबसाइट ने बताया है कि जैसे ही साल 2021 में लॉकडाउन खत्म होगा एक नई जॉब वो ऑफर करने वाले हैं. उन्होंने बताया है कि वह इस साल खुशिया बाटना चाहते हैं.


उन्होंने आगे लिखा है कि 9 फरवरी को विश्व पिज्जा दिवस है और इस दिन एक भाग्यशाली नौकरीपेशा को पिज्जा खाने और तीन नेटफ्लिक्स शो देखने के लिए $ 500 दिया जाएगा. यह जॉब ऑफर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि नौकरी हो तो ऐसी