नई दिल्ली: देशभर में लगे लॉकडाउन की मियाद कल यानी 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. ऐसे में आगे लॉकडाउन का बढ़ना तय माना जा रहा है. इसी बीच फिर एक बार अगले आदेश तक लॉकडाउन के चलते देश में ट्रेन और हवाई सेवाएं बंद ही रहेगी. कई लोगों ने 14 को खत्म होने वाले लॉकडाउन के बाद के तारीख की ट्रेन टिकट बुक करवा रखी है. अब उनके यात्रा का और टिकट का क्या होगा ये बड़ा सवाल है. हालांकि इसको लेकर एक जानकारी सामने आई है.
संभावना है कि जब तक यात्री ट्रेनों को फिर से शुरू करने पर सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं होती है, तब तक बुक किया गया टिकट निलंबित हो सकता है. 14 अप्रैल के बाद यात्रियों द्वारा बुक किए गए टिकट के मुद्दे का समाधान करने पर रेलवे लगातार विचार कर रहा है.
क्या कल के बाद भी लागू रहेगा लॉकडाउन
14 अप्रैल के बाद देश भर में लॉकडाउन लागू रहेगा या हटेगा, इस पर केंद्र सरकार की ओर से कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे और तब स्थिति साफ हो पाएगी.
हालांकि कई राज्य इसे जारी रखने के पक्ष में हैं. अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कम से कम सात राज्यों ने सोमवार को संकेत दिए हैं कि वे लॉकडाउन हटाए जाने की सूरत में भी अपने यहां पाबंदियों को जारी रख सकते हैं.