Border Dispute: भारत-चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 12वें दौर की अहम मीटिंग आज, डिसइंगेजमेंट पर होगी चर्चा
India China Border Dispute: पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद भी पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर कई ऐसे विवादित इलाके थे, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ था.
![Border Dispute: भारत-चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 12वें दौर की अहम मीटिंग आज, डिसइंगेजमेंट पर होगी चर्चा Border Dispute: India and China to hold 12th Corps Commander-level meet on Ladakh standoff today Border Dispute: भारत-चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 12वें दौर की अहम मीटिंग आज, डिसइंगेजमेंट पर होगी चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/6b911f0207bc565894728e57a94e29b8_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India China Border Dispute: भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 12वें दौर की अहम मीटिंग आज होने जा रही है. मीटिंग के दौरान देशों के सैन्य कमांडर्स अगले दौर के डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करेंगे. ये मीटिंग एलएसी पर चीन की तरफ मोल्डो गैरिसन में होगी जो सुबह 10.30 बजे शुरु होगी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह होने वाली इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलएसी के गोगरा और हॉट-स्प्रिंग जैसे विवादित इलाके से डिलइंगेजमेंट यानि सैनिकों को पीछे हटने पर बातचीत होगी.
दोनों सेनाओं ने फिंगर एरिया-कैलाश हिल रेंज को खाली किया था
इसी साल जनवरी के महीने में पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद भी एलएसी पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ था. दोनों देशों की सेनाओं के बीच जो डिसइंगेजमेंट करार हुआ उसके तहत दोनों देशों की सेनाओं ने पैंगोंग-त्सो लेक के उत्तर यानि फिंगर एरिया और दक्षिण में कैलाश हिल रेंज को पूरी तरह से खाली कर अपनी अपनी सेनाओं को पीछे भेज दिया था.
पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद भी पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर कई ऐसे विवादित इलाके थे, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ था.
इसी महीने मिले थे भारत और चीन के विदेश मंत्री
गोगरा और हॉट स्प्रिंग भी इन्ही विवादित इलाकों का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, पिछली मीटिंग में चीन ने पैंगोंग-त्सो इलाके को छोड़कर किसी दूसरे इलाके मे विवाद होने से इंकार किया था. लेकिन इसी महीने भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद सैन्य कमांडर्स की मीटिंग पर सहमति बनी थी. इसीलिए शनिवार को होने वाली मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
कब सुलझेगा LAC विवाद? भारत-चीन के बीच कल मोल्डो में 12वें राउंड की होगी कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता
Coronavirus: टीकाकरण में तेजी नहीं आई तो और जानलेवा हो सकता है डेल्टा वेरिएंट, WHO ने चेताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)