(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीमा विवाद: भारत का चीन पर पलटवार, विदेश मंत्रालय ने कहा- हम नहीं LoC पर आप कर रहे यथास्थिती बदलने की कोशिश
विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी भी दी कि केवल सैन्य स्तर के अलावा भारत ने राजनयिक स्तर पर भी चीन के साथ ये मामला उठाया है.
नई दिल्ली: सीमा पर भारत-चीन के बीच चल रही तना-तनी के बीच आए चीनी विदेश मंत्रालय के बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करके चीन पर पलटवार किया है. विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि भारत नहीं, बल्कि चीन लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LoC) पर यथास्थिति बदलने की कोशिश कर रहा है, जो दोनों देशों के बीच शांति पर असर डाल सकता है.
विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी भी दी कि केवल सैन्य स्तर के अलावा भारत ने राजनयिक स्तर पर भी चीन के साथ ये मामला उठाया है. भारत का आरोप है कि ये हरकतें दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और विशेष प्रतिनिधियों के बीच हुए समझौते के विरुद्ध है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि 29 और 30 अगस्त कि रात को चीन ने पैन्गौन्ग लेक के पास यथास्थिति बदलने की कोशिश की थी और फिर दोबारा चीन ने 31 अगस्त को एक बार फिर से सीमा पर भारतीय फौज को उकसाने की कोशिश की थी, जबकि दोनों देशों के ग्रुप कमांडरों के बीच बात-चीत चल रही थी.
साफ है कि भारत ने चीन को साफ शब्दों में ये बता दिया है कि चीन अपनी हरकतों से बाज़ आ जाए, वरना इसका असर भारत-चीन संबंध पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
चीन से तनातनी के बीच एक्शन में डिफेंस मिनिस्टर, NSA समेत उच्च अधिकारियों से ली हालात की जानकारी पंचतत्व में विलीन हुए भारत रत्न प्रणब मुखर्जी, नम आंखों से देश ने पूर्व राष्ट्रपति को दी अंतिम विदाई