Bangladesh Cirisis: बांग्लादेश में हाल ही उपजे तनाव और सियासी उथल-पुथल के बीच तस्करों के सरहद पार कर भारत आने का मामला सामने आया है. भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर से आए तस्करों के एक ग्रुप ने भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक तस्कर को मार गिराया गया. स्मगलरों के एक ग्रुप ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया था, इसके बाद इन लोगों पर जवाबी कार्रवाई की गई. घटना 11-12 अगस्त की दरमियानी रात को हुई जब तस्करों के समूह ने बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत 115वीं बटालियन की चांदनीचक सीमा चौकी से बीएसएफ के जवानों पर हमला किया.
बीएसएफ ने हमलावरों को खदेड़ा
बीएसएफ के अनुसार, तस्कर बांग्लादेश के बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के सुरक्षा घेरे को पार कर बीड़ी पत्तों की खेप लेने के लिए अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. बीएसएफ ने एक बयान में कहा, "तस्करों ने प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी करके प्रयास को नाकाम कर दिया, और हमलावरों को वापस खदेड़ दिया."
पहले भी हुई घुसपैठ की कोशिश
बुधवार, 7 अगस्त को भी पश्चिम बंगाल से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेशियों का एक बड़ा गुट घुसपैठ की कोशिश कर रहा था जिसे बीएसएफ से नाकाम कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक करीब 120-140 बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह को रोका गया था.
बीएसएफ पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों समेत कुल 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के 932.39 किलोमीटर हिस्से की सुरक्षा करती है.
ये भी पढ़ें: