BSF Recovered Weapons Dropped by Drone: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत में ड्रोन के माध्यम से हथियारों की तस्करी के एक और प्रयास को विफल कर दिया है. बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारत में प्रवेश करने से रोक दिया. वहीं क्षेत्र में तलाशी अभियान के बाद हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है.


अधिकारियों के मुताबिक, 17 और 18 जनवरी की दरमियानी रात को उंचा टकला गांव गुरदासपुर के बाहरी इलाके में तैनात BSF की एक पार्टी ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी. त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज की दिशा में फायरिंग की.


भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद


अधिकारियों के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने 17 राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन को वापस पाकिस्तान भेज दिया. गौरतलब है कि फायरिंग के दौरान जवानों ने पास के इलाके में कुछ गिरने की आवाज सुनी. इसके बाद, इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया और जल्द ही बीएसएफ के जवानों ने लकड़ी के बेस फ्रेम वाला एक पैकेट जब्त कर लिया. 






क्या-क्या हुआ बरामद?


अधिकारियों के अनुसार, सैनिकों ने चार मेड-इन-चाइना पिस्तौल, आठ मैगजीन और कुल 47 गोलियां बरामद कीं. इलाके में विस्तृत तलाशी अभियान शुरू किया गया है. उल्लेखनीय है कि 10 दिनों में पाकिस्तान की ओर से इस तरह का यह दूसरा ड्रोन घुसपैठ का प्रयास है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने 8 जनवरी की देर रात भी एक संयुक्त अभियान में गुरदासपुर सेक्टर में ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था.


लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा 'पाक'


गौरतलब है पाकिस्तानी पक्ष की ओर से पंजाब से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने और राज्य में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करके क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए ड्रोन घुसपैठ के प्रयासों में तेजी आई है. हालांकि, सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की ओर से किए गए सभी प्रयासों को विफल कर दिया है.


ये भी पढ़ें- शहबाज के बयान के बाद फिर पलटा पाकिस्तान, कहा- जब तक आर्टिकल 370 की बहाली नहीं, तब तक...