Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके से आतंकी गतिविधियों में शामिल में होने के शक में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अब एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. पूछताछ में अब गिरफ्तार नौशाद ने खुलासा करते हुए बताया है कि वो पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सम्पर्क में था.
गिरफ्तार दोनों संदिग्धों ने पुलिस के सामने कबूला कि पाकिस्तान में बैठे अपने 4 हैंडलर के संपर्क में थे और इनका उद्देश्य हिंदुस्तान में टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क को खड़ा करना था. दोनों संदिग्धों ने पुलिस द्वारा हुई पूछताछ में बताया, पाकिस्तान में हरकत उल अंसार के नज़ीर भट, नासिर खान, नज़ीर खान और हिजबुल मुजाहिद्दीन के नदीम के सम्पर्क में वो बने हुए थे. इसके अलावा ये संदिग्ध गैंगस्टर सुनील राठी, नीरज बवाना, इरफान व छेनू, हाशिम बाबा, इबले हसन और इमरान पहलवान गैंग के भी सम्पर्क में थे.
पुलिस और 4 संदिग्धों की कर रही तलाश
इससे पहले पुलिस ने पूछताछ के आधार पर एक घर पर छापेमारी की थी जहां से टीम को दो हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए थे. इसी के साथ एक हत्या की भी मिस्ट्री सामने आई थी. पुलिस ने जांच की तो इस घर के पास ही एक नाले में किसी शख्स के शरीर के टुकड़े मिले. दरअसल, दिल्ली पुलिस को इस पूरे मॉड्यूल के पीछे 8 लोगों के होने की जानकारी मिली है. पुलिस की टीम इस मॉड्यूल से जुड़े चार लोगों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें.
जोशीमठ में हालात नाजुक! धंस रहे शहर की अब 849 इमारतें आईं चपेट में, जानें क्या कर रही सरकार