स्कूटर से कुत्ते को पीछे खींचने के मामले में गिरफ्तार दोनों महिलाओं को मिली बेल, चोट लगने से कुत्ते की हुई मौत
पटियाला में रहने वाली दो महिलाओं ने अपने स्कूटर से कुत्ते को बांध कर इस कदर सड़क पर घसीता कि चोट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था पर बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया
![स्कूटर से कुत्ते को पीछे खींचने के मामले में गिरफ्तार दोनों महिलाओं को मिली बेल, चोट लगने से कुत्ते की हुई मौत Both the women were arrested for pulling the dog behind the scooter, the dog died due to injury स्कूटर से कुत्ते को पीछे खींचने के मामले में गिरफ्तार दोनों महिलाओं को मिली बेल, चोट लगने से कुत्ते की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/a01c741d89cbde8191858f417e0d70fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब के पटियाला से दो महिलाओं का अमानवीय रूप सामने आया है. इन महिलाओं ने कुत्ते के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी हैं. एक कुत्ते को बिना वजह अपने स्कूटर से सड़कों पर घुमाना दोनों महिलाओं को भारी पज़ गया है. दरअसल पटियाला के पास एक गांव की रहने वाली चंचल और सोनिया नाम की दो महिलाओं ने एक कुत्ते को अपने स्कूटर से बांध दिया और शहर की सड़कों पर घसीटते हुए ले गईं. इन महिलाओं ने एक बार भी कुत्ते की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचा और उसे अपने पीछे भागने पर मजबूर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक ये घटना 20 जून की है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं दोनों महिलाओं को पशु क्रूरता और कुत्ते को परेशान करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जहां से बेल मिलने पर वो दोनों रिहा हो गई हैं. जबकि 24 जून को कुत्ते को चोंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई है.
चोंट लगने से कुत्ते की मौत
इन दोनों महिलाओं ने कुत्ते के साथ इतनी क्रूरता दिखाई कि 20 तारीख को जख्मी हुए कुत्ते ने 24 तारीख को ज्यादा चोंट लगने के चलते दम तोड़ दिया है.
दोनों महिलाओं को मिली बेल
सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
अब प्राइवेट अस्पतालों को सीधे नहीं मिलेगा कोरोना का टीका, CoWin के जरिए करना होगा ऑर्डर
अनलॉक: राजस्थान, यूपी, बैंगलुरू और नागालैंड में आज से क्या-क्या खुलेगा, जानिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)