Mianwali Nagar Murder Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने 15 साल की किशोरी की हत्या (Murder) के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को झारखंड (Jharkhand) से गिरफ्तार किया गया है, जो बीते साढ़े चार साल से फरार चल रहा था. आरोपी की पहचान शालू टोपनो (Shalu Topno) के तौर पर की गई है. अदालत (Court) की ओर से इस आरोपी को भगोड़ा (Fugitive) भी घोषित किया जा चुका था. आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. 


किशोरी को झारखंड से प्लेसमेंट एजेंसी के लिए काम पर लाया गया था. उसने कुछ साल काम करने के बाद घर जाने की इच्छा जताई थी और काम के मेहनताने के तौर पर दो लाख रुपए मांगे थे. आरोप है कि किशोरी की इसी बात पर शालू टोपनो ने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव के 6 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया था.


ऐसे पकड़ा गया आरोपी


स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाह ने बताया कि मियांवली नगर थाने (जो अब पश्चिम विहार वेस्ट थाना है) में हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी शालू टोपनो के बारे में सूचना मिली. जिसके आधार पर शुक्रवार (11 नवंबर) को आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की टीम पिछले चार महीने से इसकी मूवमेंट को ट्रेस कर रही थी. वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. 


क्या है पूरा मामला?


पुलिस के अनुसार, 17 मई 2018 को 15 साल की एक लड़की की लाश मियांवली नगर इलाके में गंदा नाला के पास मिली थी. जांच के दौरान पुलिस ने इस केस में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन शालू तभी से फरार था. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह मैनपावर प्लेसमेंट एजेंसी के लिए काम करता था. वह झारखंड और बिहार से लड़कियों को दिल्ली में काम दिलाने के नाम पर लाता था. 2015 में वह बारह साल की एक लड़की को झारखंड से लेकर आया था. यहां उसे एक घर में मेड के तौर पर रखवा दिया गया. 


पेमेंट मांगा, दी मौत!


पुलिस के मुताबिक, तीन साल बाद लड़की ने अपने घर झारखंड जाने की इच्छा जाहिर की और प्लेसमेंट एजेंसी से दो लाख रुपये (जो उसकी कुल सैलरी बन रही थी) मांगे क्योंकि प्लेसमेंट एजेंसी घर के मालिक से उसके नाम पर सैलरी उठाती थी. शालू और प्लेसमेंट एजेंसी मालिक मंजीत उसका पेमेंट देने में आना-कानी करने लगे. पीड़ित लड़की ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो शालू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. उसकी लाश के 6 टुकड़े कर दिए और बैग में भर कर गंदा नाला के पास मियांवली नगर में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को झारखंड की एक अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है.


यह भी पढ़ें- Crime News: ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पूर्व प्रधान को उतारा था मौत के घाट- तीन गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद