पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा में संगठन मजबूत करने में जुटी है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) आप में शामिल होंगे. खबर में दावा किया गया कि विजेंदर सिंह मंगलवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे.
हालांकि अटकलों पर विजेंदर सिंह ने खुद विराम लगा दिया है. विजेंदर सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उनका प्रगतिशील दृष्टिकोण हमें नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद कर सकता है.
विजेंदर सिंह ने कहा, ''युवाओं की भलाई के लिए काम कर रहीं प्रियंका गांधी के साथ बातचीत करना अद्भुत था.''
हरियाणा में जाट समुदाय से आने वाले विजेंदर सिंह साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली सीट से किस्मत आजमाई. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. विजेंदर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
2008 बिजिंग ओलंपिक में विजेंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज पर कब्जा किया था.